प्रदेश में 40 नए रोगी मिले, 383 पहुंचा आंकड़ा, अब परकोटे से बाहर जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों का रैपिड टेस्ट होगा

 प्रदेश में बुधवार काे 40 नए काेराेना पाॅजिटिव मिले। इनमें अकेले जयपुर के 23 राेगी शामिल हैं। इसके अलावा बीकानेर में 6, कोटा में 5, झालावाड़ के पिड़ावा से 2, बांसवाड़ा, जोधपुर, झुंझुनूं व करौली में एक-एक रोगी सामने आया। प्रदेश में अब काेराेना के मरीज बढ़कर 383 हो गए हैं, जबकि 6 माैतें भी हाे चुकी हैं।


झालावाड़ में पहली बार काेई राेगी मिला है। अब प्रदेश के 23 जिलाें तक काेराेना पहुंच चुका है। जयपुर में 129 राेगी हाे गए हैं। इनमें अकेले रामगंज से 106 राेगी हैं। जयपुर में चारदीवारी से बाहर आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों का 12 अप्रैल से कोरोना एंटीबाॅडी रैपिड टेस्ट होगा।


संक्रमण की रोकथाम के लिए 12 अप्रैल तक 1500 से अधिक कोरोना एंटीबाॅडी रेपिड टेस्ट किट मिल जाएंगे। जयपुर के नोडल अधिकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया कि इनका उपयोग प्राथमिक रूप से चारदीवारी के बाहर के इलाकों में उन लोगों की जांच के लिए किया जाएगा जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े होने के कारण लोगों के ज्यादा संपर्क में आते हैं।


शर्मा ने बताया कि इस किट के जरिए रक्त की एक बूंद से ही कोरोना संक्रमण का पता चल सकेगा। इनमें किराना की दुकान, चिकित्सा कर्मी, अस्पताल कर्मी, पुलिस, डेयरी, समाचार पत्र हाॅकर्स, पानी-बिजली कर्मी, माैजूद समय में चल रहे उद्याेगाें के श्रमिक आदि का टेस्ट हाेगा। ये रेंडम टेस्ट अलग-अलग चरण में किए जाएंगे।


सीएम की अपील- मुस्लिम घर में ही रहकर इबादत करें


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शब-ए-बारात के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है। साथ ही मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लाॅकडाउन का पालन करते हुए सामूहिक रूप से इकट्ठा होने से परहेज करें। सोशल डिस्टेंसिंग रखें और अपने घर में रहकर इबादत करें। शब-ए-बारात गुरुवार काे है।Pakistan Coronavirus Update 3854 Patient Death Toll Reach 54 ...


Popular posts
कर्फ्यू के बाद शहर के चार थाना क्षेत्रों को पुलिस ने किया पूरा सील, किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं
Image
980 करोड़ रु. में बनेगी 9.6 किमी फोरलेन एलिवेटेड रोड, अब सरकार तय करेगी इसे जेडीए बनाएगा या अन्य एजेंसी
5 साल की सजा के खिलाफ सलमान खान की अपील पर अब 18 अप्रैल को सुनवाई होगी
Image
कोरोना वारियर्स कपल; हर दिन 15 घंटे से ज्यादा मरीजों की देखभाल फिर परिवार की जिम्मेदारी...इसी जज्बे से हम जीतेंगे
Image
एम्स जोधपुर में बायो सेफ्टी लैब विकसित करने की राह आसान, हाईकोर्ट ने वर्कऑर्डर जारी करने से रोक हटाई, इससे कोरोना सैंपल की जांच 6 गुना बढ़ जाएगी
Image