कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस का रूट मार्च, लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

 शहर के सात पुलिस थानों क्षेत्रों में जारी कर्फ्यू के बीच पुलिस ने बुधवार को रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान कई स्थान पर अपने मकानों पर छत पर खड़े लोगों ने पुष्पवर्षा की और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। वहीं गोल बिल्डिंग क्षेत्र में सैनिटाइज करने पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम का लोगों ने साफा बंधा कर अभिनंदन किया। 



शहर में सात पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोना के मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है। इस थाना क्षेत्रों में पुलिस की तरफ से बरती जा रही सख्ती के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। आज कर्फ्यू प्रभावित सभी क्षेत्रों में पुलिस ने रूट मार्च निकाला। बाइक पर सवार पुलिस के जवानों व सायरन बजाती पुलिस जीप ने सन्नाटे को तोड़ा। सायरन की लगातार तेज होती आवाज को सुन लोग अपने घरों की छत पर चढ़ नजारा देखने निकल पड़े। कुछ स्थान पर लोगों ने अपने छतों से पुलिस पर पुष्पवर्षा की और तालियां बजाकर स्वागत भी किया।



फायर फाइटर्स का अभिनंदन
शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए फायर फाइटर्स पूरे शहर में इन दिनों विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइज कर रहे है। हमेशा आग बुझाने के लिए पहुंचने वाली दमकल अब हाइपो क्लोराइड का घोल भरकर पहुंच रही है। हाइपो क्लोराइड का सड़कों से लेकर मकानों की दीवारों तक छिड़काव किया जा रहा है। ऐसे में फायर फाइटर्स की टीम बुधवार को गोल बिल्डिंग क्षेत्र में सैनिटाइज करने पहुंची। क्षेत्र के लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर सभी का स्वागत किया। इसके पश्चात मारवाड़ी परम्परा के अनुसार साफा बंधवा कर अभिनंदन किया। फायर फाइटर्स ने आपाधापी वाले इस माहौल में इस तरह के स्वागत को बेहद प्रेरक बताया। 


Popular posts
बहू के संपर्क में आने से सास भी हुई कोरोना संक्रमित, शहर में पॉजिटव लोगों की संख्या बढ़कर हुई 31
लड़का बेंगलुरु में उसके पैरेंट्स दिल्ली में, लड़की और उसका परिवार जोधपुर में, तय मुहूर्त पर वीडियो कॉल के माध्यम से हुई सगाई
आज 9 पॉजिटिव मिले, फिर भी सख्ती उतनी नहीं, भीलवाड़ा जैसी सख्ती से ही टूटेगी संक्रमण की चेन
एम्स जोधपुर में बायो सेफ्टी लैब विकसित करने की राह आसान, हाईकोर्ट ने वर्कऑर्डर जारी करने से रोक हटाई, इससे कोरोना सैंपल की जांच 6 गुना बढ़ जाएगी
Image
प्रदेश में 40 नए रोगी मिले, 383 पहुंचा आंकड़ा, अब परकोटे से बाहर जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों का रैपिड टेस्ट होगा
Image