कर्फ्यू के बाद शहर के चार थाना क्षेत्रों को पुलिस ने किया पूरा सील, किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं

शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्र में 18 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चेते जिला प्रशासन ने अब पूरी तरह से सख्ती बरतने का मानस बना लिया है। जयपुर के रामंगज और भीलवाड़ा के समान इन चार थाना क्षेत्रों में बुधवार से पूरी व्यवस्था बदल दी गई। शहर के अंदर से किसी के भी बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।


भीतरी शहर में सबसे पहले एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों के लगातार पॉजिटिव होने के मामले सामने आते रहे। इसी तरह दो अन्य भी पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर भीतरी शहर में अब तक 18 मरीज सामने आ चुके है। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस ने सदर बाजार, सदर कोतवाली, नागौरी गेट व उदय मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू तो लागू कर दिया था, लेकिन आवश्यकतानुसार लोगों को बाहर निकलने की अनुमति भी दी जा रही थी। आज से प्रशासन ने पूरी व्यवस्था बदल दी। पुलिस अब पूरी सख्ती के साथ कर्फ्यू का पालन करवा रही है। शहर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं आने दिया जाएगा। इनमें निगम, कोर्ट व अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी शामिल है। यदि कोई एक बार बाहर निकलता है तो फिर उसे वापस अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। 


पूरे क्षेत्र को किया सील


पुलिस ने भीतरी शहर की गलियों के बाहर बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर दिए है। ऐसे में किसी के लिए बाहर निकलना भी आसान नहीं रहा। कदम-कदम पर रास्ते बंद किए है। साथ ही इन थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की संख्या भी बढ़ा दी गई है।


तंग गलियों में सामान पहुंचाना बड़ी चुनौती


कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने लोगों के दैनिक आवश्यकताओं का सामान घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की है। इसके तहत खाद्य सामग्री व दूध की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन शहर के बड़े हिस्से में गलिया बहुत ही तंग है। इनमें वाहन के माध्यम से सामान पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में सामान मंगाने के लिए प्रशासन की ओर से बनाए गए नियंत्रण कक्ष में फोन की घंटी लगातार बजती रहती है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे स्थानों पर पैदल जाकर सामान की आपूर्ति की जा रही है।1.3 billion people. A 21-day lockdown. Can India curb the ...


Popular posts
980 करोड़ रु. में बनेगी 9.6 किमी फोरलेन एलिवेटेड रोड, अब सरकार तय करेगी इसे जेडीए बनाएगा या अन्य एजेंसी
5 साल की सजा के खिलाफ सलमान खान की अपील पर अब 18 अप्रैल को सुनवाई होगी
Image
कोरोना वारियर्स कपल; हर दिन 15 घंटे से ज्यादा मरीजों की देखभाल फिर परिवार की जिम्मेदारी...इसी जज्बे से हम जीतेंगे
Image
एम्स जोधपुर में बायो सेफ्टी लैब विकसित करने की राह आसान, हाईकोर्ट ने वर्कऑर्डर जारी करने से रोक हटाई, इससे कोरोना सैंपल की जांच 6 गुना बढ़ जाएगी
Image